Vande Bharat: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्हें वंदे भारत ट्रेनों के लिए रेलवे प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस ऑर्डर के अलावा एक 35 साल का सर्विस एग्रीमेंट भी लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है.
इतने ट्रेनों के लिए करनी होगी सप्लाई
बीएसई फाइलिंग के जरिए दी गई कंपनी की सूचना के मुताबिक, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (सीजी) ने रेलवे प्रोडक्ट्स की सप्लाई और सर्विसिंग के लिए काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ एक लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किया है. इनमें मोटर्स, ट्रांसफॉर्मस जैसे कई दूसरे कॉम्पोनेंट्स भी शामिल होंगे. पहला ऑर्डर 10 वंदे भारत ट्रेनों के लिए रेलवे प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए है. इसके लिए 400-450 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है. बता दें कि भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है. देशभर में इस वक्त 136 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
2020 से मुरुगुप्पा ग्रुप का हिस्सा
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड बीते 86 सालों से रेलवे सेक्टर में सक्रिय है. वक्त के साथ सप्लाई पोर्टफोलियो में भी बदलाव करते हुए ट्रैक्शन मशीन और सिस्टम, रेल ट्रांसपोर्टेशन ट्रैक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई सारी चीजें शामिल हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की यह कंपनी इंडस्ट्रियल सिस्टम और पावर सिस्टम इन दो डिवीजन के जरिए काम करती है. नवंबर 2020 से, CG मुरुगुप्पा ग्रुप का हिस्सा है.
कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस
अब बात करें शेयर मार्केट की, तो सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान 2.63 परसेंट की उछाल के साथ 612.50 रुपये पर बंद हुआ. 613 रुपये के इंट्राडे हाई और 583.05 रुपये के निचले स्तर को छुआ. पिछले पांच सालों में शेयर में 11,793.20 परसेंट और पिछले 12 महीनों में 30.47 परसेंट का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें: