Rishabh pant sister wedding: ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी आज (बुधवार) है. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलकर लौटे उनके भाई पंत मंगलवार की सुबह मसूरी पहुंचे थे. शाम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी अपनी पत्नी के साथ मसूरी पहुंचे थे. सुरेश रैना भी शादी समारोह में अपनी पत्नी के साथ पहुंच चुके हैं. मंगलवार को मेहंदी रस्म थी, जिसमें एमएस धोनी के डांस ने रंग जमा दिया. उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत की बहन की मेहंदी रस्म में एमएस धोनी ने काले रंग का डिजाइनर कुर्ता पहना हुआ था. रैना ने भी काले रंग का कुरता पहना हुआ था. धोनी की पत्नी साक्षी चमकीली ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. मेहंदी रस्म में धोनी ने ऋषभ पंत, सुरेश रैना और दोस्तों के साथ गोला बनाकर जमकर नाचे. 

एमएस धोनी के डांस का वायरल वीडियो

एमएस धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी, पंत, रैना और उनके कुछ दोस्त ‘दमा दम मस्त मस्त कलंदर’ गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. 

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी के एक होटल में हो रही है. धोनी कल जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरकर कार से यहां पहुंचे थे. उन्हें देखने एयरपोर्ट पर भी काफी संख्या में फैंस आए थे.

लौटकर IPL 2025 के लिए शुरू करेंगे तैयारी

एमएस धोनी आगामी आईपीएल (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. वह शादी समारोह में आने से पहले अभ्यास कर कर रहे थे, अब यहां से लौटकर फिर सीएसके कैंप में जुड़ेंगे. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ 23 मार्च को है. ऋषभ पंत भी इस बार नई टीम के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली के कप्तान रहे पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे. ऋषभ पंत को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 27 करोड़ रूपये में ख़रीदा है. 





Source link