Pakistan Loss Champions Trophy 2025: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की 8 साल वापसी करवाई, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी. पाकिस्तान 29 साल के बाद किसी ICC इवेंट की मेजबानी कर रहा था, ऐसे में दावे किए गए कि मैदानों के नवीकरण के लिए 8 बिलियन पाकिस्तानी रुपयों का प्रोजेक्ट पास किया गया था. यह रकम भारतीय रुपयों में करीब 561 करोड़ रुपये के बराबर है. खैर टीम इंडिया खिताब जीत चुकी है, अब सभी खर्चों का आंकलन करके जो आंकड़े बाहर आए हैं, वे पाकिस्तान के लिए जरा भी अच्छे प्रतीत नहीं हो रहे हैं.
कंगाल पाकिस्तान को जबरदस्त घाटा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए रावलपिंडी, कराची और लाहौर के मैदानों का नवीकरण किया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार केवल रावलपिंडी के मैदान की बात करें तो इसे नया बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. फ्लडलाइट्स को एलईडी लाइट्स में बदलने के लिए 393 मिलियन रुपये रुपये खर्च किए जाने थे. इसके अलावा हॉस्पिटेलिटी बॉक्स, टॉयलेट और मुख्य भवन के निर्माण हेतु 400 मिलियन की रकम आवंटित की गई थी.
मैदान में एलईडी डिजिटल स्क्रीन को बदलने के 330 मिलियन रुपयों की राशि खर्च की जानी थी. निर्माण कार्य के दौरान मैदान में बैठने की व्यवस्था की जमकर आलोचना हुई थी. बता दें कि नई सीटों को लगाने के लिए 272 मिलियन रुपये एलॉट किए गए थे.
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों स्टेडियम में अलग-अलग ओपनिंग सेरेमनी करवाई थी. नामी सिंगर से लेकर डांसर्स ने उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाए थे. मगर उद्घाटन समारोह में कितना खर्चा हुआ, उसे लेकर कहीं भी स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. पाकिस्तान में हुए मैचों की बात करें तो मैदान अधिकांश मौकों पर खाली दिखाई दे रहे थे, ऐसे में टिकटों की बिक्री से भी PCB द्वारा हुए खर्चे की भरपाई शायद ही हो पाई होगी. हालांकि ब्रॉडकास्टिंग डील से बोर्ड ने जरूर मोटी कमाई की होगी. मगर शायद ही PCB को उतने पैसे मिले होंगे, जिससे खर्च किए पैसों की बरपाई हो पाए.
केवल एक मैच पर खर्च 1500 करोड़
रावलपिंडी स्टेडियम के नवीकरण पर 1500 करोड़ रुपये तो खर्च हुए, लेकिन इस मैदान पर केवल एक ही मैच संपन्न हो पाया. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे. ऐसे में रावलपिंडी मैदान में सिर्फ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच संपन्न हो पाया. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या केवल एक मैच से PCB 1500 करोड़ की भरपाई कर पाया होगा.
यह भी पढ़ें: