MI vs GG Eliminator: आज वीमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर खेला जाएगा. इस एलिमिनेटर में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. लिहाजा, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स को बेहतर नेट रन रेट का मिला फायदा

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया. मुंबई इंडियंस ने 5 मैच जीते. इसके अलावा 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दिल्ली कैपिट्लस ने 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ सीजन फिनिश किया. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में 10-10 प्वॉइंट्स के साथ बराबरी पर रही, लेकिन मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को बेहतर नेट रन रेट का फायदा. दिल्ली कैपिटल्स टेबल टॉपर होने के नाते सीधे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर गई.

ऐसा रहा गुजराज जॉयंट्स का सफर 

गुजराज जायंट्स ने 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया. इस टीम को 4 मैचों में जीत मिली. इसके अलावा 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, अब मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स एलिमिनेटर खेला जाएगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स का ग्रुप स्टेज में 2 बार आमना-सामना हुआ. दोनों ही बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराया. 

ये भी पढ़ें-

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर? पाक दिग्गज ने जय शाह को भी नहीं बख्शा

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को कितना पैसा मिला? जानें इंडिया से लेकर बांग्लादेश तक का हाल



Source link