Delhi Capitals Appoint Axar Patel As Captain: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. इस सीजन ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लंबे समय तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया. इसके बाद ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने. आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ा.
केएल राहुल ने ठुकराया था कप्तानी का ऑफर!
आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा. ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान केएल राहुल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया. जिसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तकरीबन 2 मिनट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए बताया गया है कि अक्षर पटेल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
A new era begins today 💙❤️ pic.twitter.com/9Yc4bBMSvt
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025
ऐसा रहा है अक्षर पटेल का आईपीएल करियर
बताते चलें कि आईपीएल में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के अलावा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल के 150 मैचों में बतौर बल्लेबाज अक्षर पटेल ने 130.88 की स्ट्राइक रेट और 21.47 की एवरेज से 1653 रन बनाए हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल ने गेंदबाज के तौर पर 7.28 की इकॉनमी और 25.2 की स्ट्राइक रेट से 123 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 4 विकेट है.
ये भी पढ़ें-