Glenn McGrath On Team India & Champions Trophy 2025: पिछले दिनों टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जीत पर लगातार उठ रहे हैं. खासकर, पाकिस्तान और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने आरोप लगाया कि आईसीसी ने दुबई में भारत के सारे मैच करवा कर फायदा पहुंचाने का काम किया. भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेली, जिसका फायदा मिला. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ का मानना है कि क्रेडिट भारत को जाता है, सारी बातें बकवास हैं. यह कहना कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का फायदा मिला, बिल्कुल बेतुकी बातें हैं.
‘भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाती है, यह जगजाहिर है…’
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने कहा था कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिला. लेकिन मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्ग्राथ का मानना है कि इन बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अच्छी क्रिकेट खेली. लिहाजा, इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता. ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा कि हम जानते हैं भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाती है, यह जगजाहिर है… इसके बाद महज यह विकल्प खुला था कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेले. आपको भारतीय टीम को क्रेडिट देना चाहिए. इस टीम ने हालात के मुताबिक अपने क्रिकेट को ढ़ाला.
‘यह आप तब कह सकते थे जब भारतीय टीम…’
ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा कि भारतीय टीम भली-भांति वाकिफ थी कि स्पिन पिच पर किस तरह खेलना है. मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया को कोई फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि यह आप तब कह सकते थे जब भारतीय टीम अपने सारे मैच भारत में खेलती. बताते चलें कि इससे पहले पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड के नासिर हुसैन, माइकल ऑथरटन और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों ने कहा कि भारतीय टीम को अपने सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिला.
ये भी पढ़ें-