The Hundred League Auction Pakistan Players Unsold: द हंड्रेड लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की घनघोर बेइज्जती हो गई है. द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में 50 पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिनमें 45 पुरुष खिलाड़ी और पांच महिला खिलाड़ी शामिल रहीं. सबसे ज्यादा शर्मसार कर देने वाला विषय यह रहा कि इमाद वसीम, सैम अय्यूब, शादाब खान, नसीम शाह और हसन अली जैसे बड़े खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे. वहीं महिला खिलाड़ियों की बात करें तो आलिया रियाज, फातिमा सना और इराम जावेद समेत पांच खिलाड़ियों पर भी कोई बोली नहीं लगी.
बिक चुकी हैं द हंड्रेड लीग की टीम
पिछले सीजनों तक द हंड्रेड लीग की टीमों का मालिकाना हक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पास था. मगर आगामी सीजन से पूर्व कुल आठ टीमों में से 4 टीमों में IPL फ्रैंचाइजियों ने हिस्सेदारी खरीद ली है. यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. मुंबई इंडियंस ने द ओवल इनविंसिबल्स टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है.
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक रखने वाले सन ग्रुप ने नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स का पूरा मालिकाना हक प्राप्त कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने भी साउथर्न ब्रेव में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है.
IPL से भी बैन हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
आईपीएल 2008 में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और सोहेल तनवीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे. मगर 2009 के बाद IPL से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया था. मगर वसीम अकरम और रमीज राजा जैसे नामी पाकिस्तानी क्रिकेटर कमेंटेटर के तौर पर आईपीएल से जुड़े रहे हैं. बता दें कि SA20 लीग में भी सभी 6 टीमों का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजियों के पास है, उस लीग में भी पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं खेलता है.
यह भी पढ़ें:
क्या भारतीय और क्या विदेशी, रंग में सराबोर हुए क्रिकेटर; देखें IPL के सितारों ने कैसे मनाई होली