KKR vs RCB Full Match Highlights: RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर IPL 2025 का आगाज बड़ी जीत के साथ किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में KKR ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया है. मैच में RCB की जीत के हीरो विराट कोहली, फिल साल्ट रहे. वहीं गेंदबाजी में बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने मैच पलट कर रख दिया था.

खूब दहाड़े विराट कोहली और फिल साल्ट

विराट कोहली IPL 2024 के ऑरेंज कैप विजेता रहे थे, उन्होंने IPL 2025 में भी अपनी लय को बरकरार रखा है. उन्होंने पहले ही मैच में 36 गेंद में 59 रनों की सधी हुई पारी खेली. उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर 95 रनों की सलामी साझेदारी की. साल्ट, जिन्होंने 31 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी से RCB को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दरअसल इन दोनों ने मिलकर बेंगलुरु टीम का स्कोर पावरप्ले में ही 80 रन पर पहुंचा दिया था.

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंद में 34 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर RCB के लिए विनिंग शॉट लगाया.

विराट ने KKR के खिलाफ 1000 रन पूरे किए

विराट कोहली ने KKR के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी 33वीं पारी में हासिल किया है. बता दें कि IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं.

KKR की गेंदबाजी की बात करें तो वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ही एक-एक विकेट ले पाए. नरेन को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के पहले मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, BCCI ने दिया खास अवॉर्ड



Source link