BCCI Bat Size Rule in IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के लिए नए नियम बनाए हैं. नए नियमों के तहत बैट की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर, बल्ले की मोटाई 6.7 सेंटीमीटर और बैट की लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. इंडियन प्रीमियर लीग में पहले भी बल्लों की जांच होती रही है, उसी तरह IPL 2025 में भी निरंतर बल्लेबाजों के बैट की जांच हो रही है. अब पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें सुनील नरेन और एनरिक नॉर्टजे को खुलेआम बेईमानी करते पकड़ा गया.

बीते मंगलवार खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स पर जीत के लिए 112 रन बनाने थे. KKR की पारी शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के बैट की लंबाई-चौड़ाई तय लिमिट से अधिक पाई गई. सुनील नरेन के बैट की जांच रिजर्व अंपायर सैयद खालिद ने की. वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी के साथ खड़ा था, एक तरफ नरेन का बैट टेस्ट में पास नहीं हुआ, वहीं रघुवंशी को क्लीन चिट मिल गई थी.

सुनील नरेन को पारी की शुरुआत से पहले अपना बैट बदलने के लिए कहा गया. पंजाब के लिए अच्छी बात यह रही कि नरेन केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर कोलकाता के ही एनरिक नॉर्टजे को भी तय लिमिट से बड़े बैट के साथ पकड़ा गया. KKR की टीम ने 95 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में नॉर्टजे 16वें ओवर में बैटिंग करने आए, उनसे भी बैट को रिप्लेस करने के लिए कहा गया था.

बुरी तरह हारी कोलकाता

पंजाब किंग्स की पूरी टीम पहले खेलते हुए 111 रनों पर ढेर हो गई थी. छोटे टारगेट का पीछा करने आई कोलकाता की बैटिंग यूनिट के पसीने छूट गए थे. कोलकाता की हालत इतनी बुरी रही कि टीम में खूंखार बल्लेबाज होते हुए भी पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना पाई. KKR 95 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

यह भी पढ़ें:

Mayank Yadav Injury: मयंक यादव का रिटर्न पक्का! इस तारीख को होगा धमाकेदार कमबैक; फिटनेस पर ताजा अपडेट





Source link