DC vs RR IPL 2025: आईपीएल का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जीता, जबकि राजस्थान रॉयल्स अंतिम समय तक जीत की ओर बढ़ रही थी. मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए, जिससे स्कोर बराबर हुआ इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में भी सिर्फ 11 रन ही खर्चे. जवाब में दिल्ली ने 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर एक यादगार जीत दर्ज की. इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुनाफ पटेल ओर अंपायर के बीच बहस होती दिख रही है.

मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. दिल्ली की शानदार गेंदबाजी का कुछ क्रेडिट मुनाफ को भी जाता है, जिसके दम पर टीम ने बुधवार को हारे हुए मुकाबले में जीत दर्ज की.

मुनाफ पटेल ओर अंपायर की हुई बहस?

अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुनाफ पटेल बॉउंड्री पर बैठे फोर्थ अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. पटेल जोर से कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह किसी बात से बहुत गुस्सा हैं. वायरल वीडियो के अनुसार मुनाफ इस बात से नाराज थे, क्योंकि अंपायर ने ग्राउंड पर उस प्लेयर को अंदर नहीं जाने दिया जो उनका मैसेज ग्राउंड में पहुंचाने जा रहा था.

मिचेल स्टार्क बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

तेज गेंदबाज स्टार्क को प्लेयर का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 36 रन देकर 1 विकेट लिया था, जिसमें उनके द्वारा डाला गया 20वां ओवर बहुत महत्वपूर्ण था. इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे लेकिन स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच को टाई करवाया. इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 11 रन दिए.





Source link