MS Dhoni Angry Moments: एमएस धोनी को अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, उनके इसी ‘कैप्टन कूल’ वाले स्वरूप ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. उनके करियर में एक ऐसी घटना भी हुई जब धोनी एक होटल द्वारा की गई व्यवस्था से खुश नहीं थे, इस कारण उन्होंने दूसरे होटल में ठहरने का निर्णय लिया था. दरअसल यह खुलासा चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के टीममेट रह चुके ड्वेन स्मिथ ने किया है और उनके इंटरव्यू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ड्वेन स्मिथ ने ऐसी 2 घटनाओं का जिक्र किया जब एमएस धोनी ने अपना आपा खो दिया था. स्मिथ ने पहली घटना के बारे में बताते हुए कहा, “अश्विन ने एक कैच छोड़ दिया था. वह एक आसान कैच था, लेकिन उसके बाद धोनी ने अश्विन को स्लिप से हटाकर किसी दूसरी पोजीशन पर लगा दिया था. वह पहली बार था जब मैंने उन्हें गुस्सा होते हुए देखा.”

होटल स्टाफ पर भड़के

ड्वेन स्मिथ ने एक होटल में हुई घटना का जिक्र करके बताया, “एक बार होटल स्टाफ ने खाना अंदर आने से रोक दिया था, जो धोनी को डिलीवर किया जाना था. धोनी इस बात पर गुस्सा हो गए, इसलिए वो दूसरे होटल में शिफ्ट हो गए थे. मुझे अभी होटल का नाम ध्यान नहीं है, ध्यान होते भी तो मैं उसका नाम नहीं लेता. धोनी ने खाना रोके जाने के बाद तुरंत दूसरे होटल का रुख कर लिया था.”

IPL 2025 में CSK की कप्तानी कर रहे हैं धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में CSK की कप्तानी का भार एक बार फिर एमएस धोनी के कंधों पर आ गया है. IPL 2023 फाइनल के लंबे समय बाद धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ंत में पहली बार CSK की कप्तानी की थी. धोनी ने 11 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेल चेन्नई को 5 विकेट से जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें:

IPL के बीच शिखर धवन और बाबा बागेश्वर के बीच क्रिकेट मैच, धीरेंद्र शास्त्री निकले ऑलराउंडर; उड़ा दिए सबके होश





Source link