GT vs DC IPL 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (19 अप्रैल) डबल हेडर का पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली अभी अंक तालिका में पहले और गुजरात तीसरे नंबर पर है. मुकाबले से पहले तैयारी करते हुए शुभमन गिल दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ियों के बीच गए और दिल्ली के मेंटर केविन पीटरसन से भी मुलाकात की. इस दौरान बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे केएल राहुल ने अपनी ही टीम के मेंटर पीटरसन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया.

ये वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली के अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर आकर केविन पीटरसन से गले मिलते हैं. गिल उनसे पूछते हैं कि आपको मजा आ रहा है? इस पर पीटरसन बोलते हैं, ‘मेंटर क्या है, यहां कोई नहीं जानता कि मेंटर क्या है?’ इस पर वहीं खड़े राहुल कुछ ऐसा बोल देते हैं कि पीटरसन का मुंह लटक जाता है.

केएल राहुल ने पीटरसन को क्या कहा?

केएल राहुल बोलते हैं कि, “मेंटर वो है जो टूर्नामेंट के बीच में मालदीव 2 हफ़्तों के लिए चला जाए.” इस पर वहां मौजूद सभी प्लेयर्स हंसने लग जाते हैं और केविन पीटरसन का मुंह लटक जाता है.”

इससे पहले भी केएल राहुल और पीटरसन के बीच का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें राहुल ने पीटरसन को उनके एक पुराने ट्वीट के बारे में याद दिलाया था. दरअसल आईपीएल में सीएसके के खिलाफ 77 रनों की पारी खेलने के बाद पीटरसन राहुल की तारीफ़ कर रहे थे, इसके बाद राहुल ने उन्हें याद दिलाया कि आपने मेरे बारे में पहले क्या ट्वीट किया था. 

एक बार पीटरसन ने राहुल की बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए लिखा था कि, “It’s better than watching the paint of the wall dry.” उन्होंने राहुल की धीमी बल्लेबाजी की तुलना सूखते हुए पेंट से की थी. इसके बाद पीटरसन ने कहा कि, “क्या सच में मैंने ऐसा कहा था, चलो अच्छा है तुमने अपना गेम स्टाइल बदला.”

IPL 2025 में केएल राहुल का रिकॉर्ड

शनिवार, 19 अप्रैल से पहले केएल राहुल ने आईपीएल में कुल 5 मैच खेले हैं. वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे. दिल्ली के लिए डेब्यू करते हुए राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय (77) पारी खेली थी. तीसरे मैच में वह शतक से 7 रन दूर रह गए थे, उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 93 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने मुंबई के खिलाफ 15 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण 38 रन बनाए. केएल राहुल ने 5 मैचों में कुल 238 रन बनाए हैं, इसमें 2 अर्धशतकीय पारियां हैं.





Source link