Bhuvneshwar Kumar Interview: IPL 2025 का पहला हाफ खत्म हो चुका है, सभी टीमें कम से कम 7-7 मैच खेल चुकी है. आपने देखा होगा कि हर मैच के बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स ग्राउंड पर काफी समय बिताते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं. सिर्फ प्लेयर्स ही नहीं, टीम के मालिक, सपोर्ट स्टाफ आदि भी खिलाड़ियों से मैदान पर बात करते हैं. इसको लेकर आरसीबी प्लेयर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि आखिर क्रिकेटर्स के बीच क्या बातचीत होती है.
रविवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मुल्लांपुर में हराया, इस मैच के बाद विराट कोहली ने पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा से काफी समय तक बातचीत की, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को ही हुए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के बाद एमएस धोनी ने आकाश अंबानी से लंबी बातचीत की. सिर्फ इन्ही मैचों में नहीं, बल्कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स को आपस में बात करते हुए देखा जाता है.
भुवनेश्वर कुमार ने बताया, मैच के बाद क्या बात करते हैं क्रिकेटर्स
मैच के बाद विरोधी टीमों के प्लेसर्स आपस में क्या बात करते हैं? इस पर खुलासा करते हुए भुवि ने कहा, “मजे हो रहे होते हैं. बहुत हंसी मजाक, बिलकुल बकवास, मतलब क्रिकेट से संबंधित कुछ नहीं. अगर आप बात सुनोगे तो कहोगे कि ये क्या बात कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं. हंसी मजाक की बात, क्रिकेट की बात भी होती है लेकिन अगर कोई 10 मिनट बात कर रहा होता है तो क्रिकेट की सिर्फ 2 मिनट ही बात होती है.”
सबसे ज्यादा मजा किसके साथ आता है?
ऐसा कौन सा क्रिकेटर, जिसके साथ हैंगऑउट करने में सबसे ज्यादा मजा आता है? इस सवाल का जवाब देते हुए भुवनेश्वर कुमार ने इशांत शर्मा का नाम लिया. उन्होंने कहा, “वो एक बांड बन जाता है, सिर्फ इशांत नहीं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी, हम चार तेज गेंदबाज थे. चारो साथ में होते थे तो ऐसा बांड बन जाता था कि एक दूसरे की खिंचाई करना. काफी स्पेशल टाइम था.”
भुवि ने बताया कि हमारे बीच क्रिकेट को लेकर थोड़ी और दूसरी बाते ज्यादा होती हैं. मजे करना, इधर उधर की बातें और एक दूसरे की खिंचाई करना ज्यादा होता था. अब भी मिलते हैं, परिवार मिलते हैं. अब माहौल थोड़ा बदल गया है.
मैं इंट्रोवर्ट था – भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने माना कि वह दूसरों के साथ ज्यादा आसानी से घुल मिल नहीं सकते थे. उन्होंने बताया कि वह इंट्रोवर्ट थे लेकिन अब उतना नहीं है. अब दूसरों से बात करने में उन्हें ज्यादा हिचक नहीं होती.
भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 146 मैचों में 154 विकेट लिए हैं. वह 2011 से आईपीएल में खेल रहे हैं. आरसीबी के आलावा वह सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं.