UltraTech Cement Q4 Results: अल्ट्राटेक सीमेंट ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया, जिसमें कंपनी ने अनुमान से कम 2,482.04 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही के दौरान दर्ज हुए 2,258.12 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.92 परसेंट अधिक है.
कंपनी को थी अधिक प्रॉफिट की उम्मीद
ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 23,063.32 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज 20,418.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.95 परसेंट ज्यादा है. कंपनी का EBITDA 4,618.4 करोड़ रुपये रहा. CNBC TV18 पोल के अनुसार, अल्ट्राटेक सीमेंट को चौथी तिमाही में 2,500 करोड़ रुपये प्रॉफिट की उम्मीद थी और 23,505 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था.
कंपनी के ग्रे सीमेंट का बढ़ा प्रोडक्शन
बता दें कि इसी तिमाही के दौरान कंपनी के घरेलू ग्रे सीमेंट की मात्रा सालाना आधार पर 10 परसेंट बढ़कर 36.46 मिलियन टन हो गई है, जो देश के प्रमुख बाजारों में आवासीय और वाणिज्यिक सेगमेंट में मजबूत मांग को दर्शाती है. अल्ट्राटेक के ग्रे सीमेंट की बिक्री भी 1.6 परसेंट की बढ़त के साथ 5,052 रुपये प्रति टन हो गई है. हालांकि सालाना आधार पर इसमें 2.3 परसेंट की गिरावट आई है.लॉजिस्टिक्स और ईंधन लागत में सालाना आधार पर क्रमशः 5 परसेंट और 16 परसेंट की गिरावट आई है.
77.50 रुपये की दर से डिविडेंड का ऐलान
नतीजे का ऐलान करते हुए कंपनी ने यह भी कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 77.50 रुपये की दर से 775 परसेंट डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो अब कंपनी की अगली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है. कंपनी ने ट्रेडिंग सेशन के दौरान नतीजे की घोषणा की. इसी के साथ 28 अप्रैल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.9 परसेंट की गिरावट के साथ 12,128 रुपये पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें: