ICC Test Bowling Rankings: आईसीसी ने हाल ही में टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग्स जारी की हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में नंबर एक पर बने हुए हैं. टेस्ट में गेंदबाजों की टॉप-5 रैंकिंग्स में बुमराह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. टॉप-5 की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाज हैं. वहीं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम का एक गेंदबाज इस लिस्ट में है. इस बार रैंकिग्स में सिर्फ एक बदलाव ही देखने को मिला है.

ICC टेस्ट रैंकिंग्स टॉप-5 गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह: भारतीय गेंदबाज बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह इस समय 907 की रेटिंग्स के साथ नंबर एक पर काबिज हैं. बुमराह ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 32 विकेट चटका दिए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने पहले मैच पांच विकेट हॉल लिया था.

कगिसो रबाडा: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा इस लिस्ट में 859 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रबाडा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में शानदार गेंदबाजी की थी. जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने खिताब अपने नाम कर लिया. रबाडा ने फाइनल में 9 विकेट चटकाए थे. 

पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रैंकिंग्स में 846 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 25 विकेट चटकाए थे. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने फाइनल में सात विकेट चटकाए थे.

जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने पहले मैच में 5 विकेट हॉल लिया. पहले मैच में उन्होंने कुल सात विकेट लिए, जिस वजह से उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है. वह अब 817 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं.

नोमान अली: पाकिस्तानी गेंदबाज नोमान अली टॉप-5 की लिस्ट में इकलौते स्पिन गेंदबाज हैं. नोमान 806 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें-  Virat vs Rohit: टेस्ट और वनडे में किसके बल्ले से निकले ज्यादा रन? आंकड़े आपको कर देंगे हैरान!



Source link