IND vs ENG 2nd Test: भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला गया. यह मैच 2 जुलाई से शुरू हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. बर्मिंघम का एजबेस्टन मैदान भारतीय टेस्ट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. यहां अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 8 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. मौजूदा समय पर नजर डालें तो एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में शुभमन गिल बतौर टेस्ट कप्तान अपना सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे हैं. यहां जानिए विराट कोहली और एमएस धोनी की कप्तानी में एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है?
भारतीय टीम ने अब तक एजबेस्टन मैदान पर अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, उन सभी में टीम इंडिया की कप्तानी 8 अलग-अलग खिलाड़ियों ने की है. इनके नाम मंसूर अली खान, अजीत वाडेकर, श्रीनिवास वेंकटाराघवन, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हैं. इन सभी ने एजबेस्टन में खेले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की, लेकिन सभी को हार का सामना करना पड़ा.
शुभमन गिल निकल जाएंगे सबसे आगे
शुभमन गिल के टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत हार के साथ हुई थी, क्योंकि भारत लीड्स टेस्ट को 5 विकेट से हार गया था. अब 2025 में खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को चौथी पारी में 608 रनों का लक्ष्य मिला. पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने मात्र 72 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे और आखिरी दिन उसे 536 रन और बनाने हैं. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो गिल ऐसे पहले कप्तान बन जाएंगे, जिनके अंडर भारत ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता हो.
बताते चलें कि शुभमन गिल ने इस मैच में कुल 430 रन बनाए हैं. उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. वो किसी एक टेस्ट मैच में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने थे.
यह भी पढ़ें: