Don Bradman 95 Year Old Record: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत की टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया. वहीं गिल का बल्ला कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड में गूंज रहा है. गिल के बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं. लीड्स टेस्ट के बाद एजबेस्टन में भी गिल ने शतक जड़ दिया. भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाया. गिल की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ ही उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड से होने लगी है.

डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन गिल?

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज का अभी दूसरा मैच ही चल रहा है, अब तक गिल इस सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. वहीं किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ये रिकॉर्ड 95 साल पुराना है.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1930 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ही 974 रन बनाए थे. इस सीरीज में डॉन ब्रैडमैन ने सात पारी खेलते हुए इनमें चार शतक जड़े थे. वहीं गिल ने दो मैचों में ही 600 के करीब रन बना लिए हैं.

गिल की शानदार बल्लेबाजी

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में गिल केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए. एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गिल ने पहली पारी में 269 रन बना दिए. इसके साथ ही दूसरी पारी में भी शुभमन गिल का बल्ला खूब चला और उन्होंने 161 रनों की पारी खेली. गिल ने इन दो टेस्ट मैचों में कुल 585 रन बना लिए हैं. अगर गिल का बल्ला इंग्लैंड में इसी तरह दहाड़ता रहा, तब भारतीय कप्तान डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG 2nd Test: ‘जितना मिलना चाहिए मोहम्मद सिराज को उतना क्रेडिट नहीं मिला…’, भारतीय कोच ने जानिए और क्या कहा



Source link