MS Dhoni 44th Birthday: एमएस धोनी 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार माही का जन्म 1981 में बिहार के रांची (अब झारखंड में) शहर में हुआ था. धोनी अभी भी वहीं रहते हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, अब वह सिर्फ आईपीएल खेलते हैं. पिछले सीजन उन्होंने ऋतुराज के चोटिल होने के बाद फिर से सीएसके की कप्तानी संभाली थी.

एमएस धोनी का जन्म राजपूत परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम पान सिंह और मां का नाम देवकी देवी है. धोनी अपने भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. धोनी ने DAV Jawahar Vidya Mandir से अपनी स्कूल की पढ़ाई की थी, जहां उन्होंने बतौर गोलकीपर फुटबॉल खेलना शुरू किया. हालांकि कोच की सलाह के बाद वह क्रिकेट में आए. 2001 से 2003 तक धोनी ने TTE (Traveling Ticket Examiner) का काम किया.

लंबे बालों के कारण एमएस धोनी का लुक सभी खिलाड़ियों से अलग था, उनका आक्रामक अंदाज में खेलना भी लोगों को बहुत पसंद आया. शुरूआती दिनों में ही उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. 2007 में जब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, उसके बाद से लोगों में अलग ही दीवानगी देखने को मिली. इसके बाद 2011 का ओडीआई वर्ल्ड कप और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, धोनी भारत के स्टार बन गए थे.

एमएस धोनी को मिले 8 बड़े अवार्ड्स

  1. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड (2008)
  2. पद्मश्री अवार्ड (2009)
  3. ICC पीपल चॉइस अवार्ड (2013)
  4. पद्मा भूषण (2018)
  5. ICC मेंस ODI टीम ऑफ द डिकेड (कप्तान और विकेट कीपर)- 2011-2020
  6. ICC मेंस T20 टीम ऑफ द डिकेड (कप्तान और विकेट कीपर)- 2011-2020
  7. ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड ऑफ द डिकेड- 2011-2020 
  8. ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम

एमएस धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड

2007 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2008 में एमएस धोनी को तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था. उन्होंने बतौर कप्तान कुल 332 अंतर्राष्ट्रीय मैच (60 टेस्ट, 200 वनडे और 72 टी20) खेले हैं. इनमें भारत ने 179 मैच जीते हैं और 120 हारे हैं.





Source link