Forbes Top 10 Richest Person Of India: अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों की जुलाई 2025 महीने के लिए सूची जारी कर दी है, जिसमें मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर की लिस्ट में इस बार भी अव्वल स्थान पर बने हुए हैं. 116 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति यानी करीब 9.5 लाख करोड़ के साथ वे एशिया में सबसे धनी हैं.
अमीरों की लिस्ट में कौन कहां
मुकेश अंबानी के बाद इस लिस्ट अमीरों की सूची में 67 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी. पिछले कुछ सालों में बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव ने रैकिंग में जरूर कुछ बदलाव किया, लेकिन वे देश के दूसरे सबसे अमीर है. इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर बंदरगाह और ऊर्जा तक उनका कारोबार फैसला हुआ है और वे एक प्रमुख चेहरा हैं.
फोर्ब्स मैग्जीन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर की जानी-मानी हस्ती और एचसीएल के फाउंडर शिव नादर, फोर्ब्स मैग्जीन में इनकी कुल संपत्ति 38 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इसके बाद चौथे नंबर पर है सावित्री जिंग और उनका परिवार, जिनकी संपत्ति 37.3 बिलियन डॉलर बताई गई है
पांचवें नंबर पर 26.4 बिलियन डॉलर के साथ हैं दिलीप संघवी. छठे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला हैं, जिनकी संपत्ति 25.1 बिलियन डॉलर है. सातवें नंबर पर 22.2 बिलियन डॉलर के साथ आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला हैं. आठवें नंबर पर 18.7 बिलियन डॉलर के साथ हैं लक्ष्मी मित्तल.
अरबपतियों की लिस्ट में जुड़े कुशपाल सिंह
फोर्ब्स मैग्जीन में देश के अमीरों की लिस्टा में नौवें नंबर पर डीमार्ट के राधाकिशन दमानी, जिनकी संपत्ति 18.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है. तो वहीं दसवें नंबर पर हैं Arcelor Mittal के कुशपाल सिंह. इस लिस्ट में बैरन कुशपाल सिंह शामिल होने वाले पहले अरबपति हैं. कुशपाल सिंह डीएलएफ के एमिरेट्स चेयरमैन हैं.