Nipha Virus in Kerala: केरल में र निपाह वायरस का संक्रमण फैलने लगा है, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सतर्क हो गई है. जहां एक ओर कोरोना के बाद लोग वायरस से जुड़ी हर खबर पर तुरंत प्रतिक्रिया देने लगे हैं, वहीं निपाह वायरस की गंभीरता इसे और भी खतरनाक बना देती है. यह वायरस न केवल तेजी से फैलता है, बल्कि इसका मृत्यु दर भी काफी अधिक होता है. इस बार मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड जिलों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं और 425 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. सरकार ने आइसोलेशन, ट्रैकिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है. आइए जानें क्या है निपाह वायरस, इसके लक्षण क्या होते हैं और इससे बचाव के क्या उपाय अपनाए जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है कि अब तक 425 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें सबसे ज्यादा मलप्पुरम (228), पलक्कड़ (110) और कोझिकोड (87) के लोग शामिल हैं. हालांकि मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और सभी का सैंपल लेकर टेस्ट किया जा रहा है. राज्य सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और मेडिकल टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़े- पानी पीते ही लगने लगती है टॉयलेट, जानिए किस बीमारी के हैं लक्षण
क्या है निपाह वायरस?
निपाह वायरस एक ज़ूनोटिक वायरस है, जो जानवरों से इंसानों में फैलता है. यह मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों से फैलता है और इंसानों में सांस लेने की समस्या, तेज बुखार और मस्तिष्क में सूजन जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है।
निपाह वायरस के प्रमुख लक्षण
तेज बुखार
सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
थकान और कमजोरी
सांस लेने में परेशानी
उल्टी या जी मिचलाना
मानसिक भ्रम या बेहोशी
कैसे फैलता है निपाह वायरस?
संक्रमित चमगादड़ों द्वारा खाए गए फल या उनके थूक से संक्रमित वस्तु को छूने या खाने से
संक्रमित इंसानों के सीधे संपर्क में आने से
संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से
बचाव के तरीके
गिरते हुए फलों या चमगादड़ों द्वारा खाए गए फलों का सेवन न करें
बीमार व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें और मास्क पहनें
हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज़ करें
शरीर में कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
जानवरों से दूरी बनाकर रखें, खासकर खेतों में
सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें
ये भी पढ़ें: फैटी लिवर… एक साइलेंट किलर, सिरोसिस से लेकर कैंसर तक का खतरा; जानें कब हो जाएं सतर्क
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator