Smriti Mandhana Birthday: भारतीय टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 29वां बर्थेडे सेलिब्रेट कर रही हैं. स्मृति ने इस उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो लोग पूरी जिंदगी में हासिल नहीं कर पाते. स्मृति भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज हैं. स्मृति ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

13 साल की उम्र में किया क्रिकेट डेब्यू

स्मृति मंधाना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया था. इस खिलाड़ी ने सबसे पहले महाराष्ट्र की सीनियर टीम में अपने लिए जगह बनाई और तीन साल बाद ही वे इस टीम की कप्तान बन गई. स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2013 में डेब्यू किया. स्मृति मंधाना का टेस्ट डेब्यू काफी शानदार रहा था. इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड में अर्धशतक बनाकर किया, भारत वो मैच जीता भी था. वहीं अपने ODI वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में स्मृति ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी.

WPL का चेहरा बनी स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने अपने शानदार करियर के बारे में तो जरूर सोचा होगा, लेकिन कभी इस बात की कल्पना नहीं की होगी कि वो भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी लीग का चेहरा बनेंगी. भारत में महिलाओं में टी20 क्रिकेट के लिए स्मृति मंधाना एक रोल मॉडल के तौर पर सामने आईं और विमेंस प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ, जिसमें स्मृति दूसरी ऐसी खिलाड़ी बनीं, जिसने किसी फ्रेंचाइजी के साथ डील साइन की.

10 हजार रन के करीब स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10 हजार रन पूरे करने के करीब पहुंच गई है. भारत की इस स्टार खिलाड़ी ने 103 वनडे मैचों में 4,501 रन बनाए हैं. वहीं स्मृति 153 टी20 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें वे 3,982 रन बना चुकी हैं. वहीं टेस्ट में अब तक 7 मैच खेलते हुए 629 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 14 शतक और 65 अर्धशतक जड़ दिए हैं.

म्यूजिक कंपोजर को डेट कर रहीं स्मृति

स्मृति मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है. महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली स्मृति म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं. ये दोनों 2019 से रिलेशनशिप में हैं. स्मृति ने पलाश के साथ कई बार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो भी शेयर की हैं. आज स्मृति के 29वें बर्थडे सेलिब्रेशन में भी उनके बॉयफ्रेंड पलाश नजर आ रहे हैं.

स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड्स, लव लाइफ, टोटल नेटवर्थ; जन्मदिन पर इस स्टार क्रिकेटर के बारे में जानें सबकुछ

स्मृति मंधाना की नेटवर्थ

स्मृति मंधाना को भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने के लिए मैच फीस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मिलती है. ये बोर्ड की A+ ग्रेड लिस्ट में हैं, जिस वजह से स्मृति को एक साल के करीब 50 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा मैच फीस अलग मिलती है. बीसीसीआई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक 
टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच खेलने के लिए तीन लाख रुपये देती है.

स्मृति मंधाना WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान हैं. स्मृति को आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा स्मृति Nike, Puma और बॉर्नविटा जैसे कई बड़े ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट भी करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना की टोटल नेटवर्थ 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें

एक ओवर में कितनी वाइड गेंद फेंक सकता है गेंदबाज? अंपायर क्या लेगा एक्शन? जानें इसका नियम





Source link