ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज ने 189 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. ग्लेन मैक्सवेल के रूप में टीम का चौथा विकेट 78 के स्कोर पर गिरा, लेकिन इसके बाद कैमरून ग्रीन (51) और मिचेल ओवेन (50) की 80 रनों की साझेदारी ने मेहमान टीम को वापसी कराई.
जेक फ्रेजर मैकगर्क (2), के बाद कप्तान मिचेल मार्श भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. जोश इंग्लिस 18 और फिर ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. 78 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में थी, लेकिन तब कैमरून ग्रीन के साथ अपना डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे मिचेल ओवेन ने 80 रनों की साझेदारी की.
मिचेल ओवेन ख़ास लिस्ट में शामिल
मिचेल ओवेन ने 27 गेंदों में 185.19 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 6 छक्के जड़े. इस पारी में उनके बल्ले से कोई चौका नहीं आया. वह ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू टी20 मैच में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं.
- रिकी पोंटिंग – 98 (2005) – बनाम न्यूजीलैंड
- डेविड वार्नर – 89 (2009) – बनाम साउथ अफ्रीका
- मिचेल ओवेन – 50 (2025) – बनाम वेस्टइंडीज
कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों में 196.15 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. 190 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में हासिल कर 3 विकेट से जीत दर्ज की. डेब्यू में अर्धशतक जड़ने वाले मिचेल ओवेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला.
𝙈𝙞𝙩𝙘𝙝𝙚𝙡𝙡 𝙊𝙬𝙚𝙣’𝙨 𝘿𝙧𝙚𝙖𝙢 𝘿𝙚𝙗𝙪𝙩 💫
Thrown into the fire on debut, Mitchell Owen delivered a composed 50 (27) to steer Australia through a tricky chase 🤌#WIvAUS pic.twitter.com/FMwafMx07u
— FanCode (@FanCode) July 21, 2025
रोस्टन चेस और शाइ होप ने भी खेली ताबड़तोड़ पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 189 रन बनाए थे. कप्तान शाइ होप ने 39 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. रोस्टन चेस ने 32 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. अंतिम 2 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी की, और विंडीज को 189 पर रोक दिया.