भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाने वाला है. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होगा. भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. भारतीय टीम चाहेगी कि वो मैनचेस्टर में मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबर कर ले, लेकिन बारिश भारतीय टीम का खेल बिगाड़ सकती है. मैनचेस्टर में मुकाबले के दौरान 5 में से तीन दिन बारिश के आसार हैं.
मैनचेस्टर में पांचों दिन के मौसम का हाल
पहला दिन: एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर में पहले दिन बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ 65 प्रतिशत बारिश होने के चांस है. इस दिन न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस होगा.
दूसरा दिन: फैंस के लिए दूसरा दिन भी निराशाजनक रहेगा. इस दिन बारिश होने के 84 प्रतिशत चांस है. दूसरे दिन भी आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. इस दिन न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस होगा.
तीसरा दिन: मैच के हिसाब से तीसरा दिन काफी सही होगा. इस दिन बारिश के सिर्फ 7 प्रतिशत चांस है. लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इन दिन न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होगा.
चौथा दिन: मैच के नजरिए से चौथा दिन काफी सही रहेगा. इन दिन भी बारिश के सिर्फ 10 प्रतिशत ही चांस है. लेकिन इस दिन भी आसमान में ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे. इस दिन न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस होगा.
पांचवां दिन: मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है. इस दिन बारिश होने के 40 प्रतिशत चांस है. वहीं इस दिन बादल के साथ-साथ धूप भी देखने को मिल सकती है. इस दिन 12 न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस होगा.
मैनचेस्टर में कभी नहीं जीता है भारत
भारतीय टीम 89 सालों में अब तक एक बार भी मैनचेस्टर में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. भारत ने 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 4 में हार मिली है. वहीं 5 मैच ड्रॉ हुए हैं.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट में किसे कहा जाता है ‘खब्बू बल्लेबाज’? देखें 5 सबसे बड़े खब्बू बल्लेबाजों की लिस्ट