क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जो बल्लेबाजी तो बाएं हाथ से करते हैं. लेकिन जब गेंदबाजी की बारी आती है, तो दाएं हाथ से गेंद डालते हैं. इस लिस्ट में बेन स्टोक्स और सौरव गांगुली शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर.

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं. लेकिन गेंदबाजी वो दाएं हाथ से करते हैं. स्टोक्स एक तेज गेंदबाज हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. गांगुली ने टेस्ट में 7000 से ज्यादा और वनडे में 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 100 और टेस्ट में 32 विकेट लिए हैं. वो एक मीडियम पेसर थे. वो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते थे. वहीं बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे. लेकिन जब बात गेंदबाजी की होती थी, तब वो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते थे. रैना ऑफ स्पिन डालते थे.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वो कई मौकों पर इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन वो दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं.

इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन, दाएं हाथ से गेंदबाजी करते थे. वहीं जब बल्लेबाजी की बात आती थी, तो वो बाएं हाथ से बैटिंग किया करते थे. एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
Published at : 25 Jul 2025 10:07 PM (IST)