Signs of Early Menopause: हममें से अधिकतर महिलाओं को यही लगता है कि, मेनोपॉज 45 या 50 की उम्र के बाद ही आता है, जब पीरियड्स हमेशा के लिए बंद हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि, कुछ महिलाओं को 30 की उम्र से पहले ही मेनोपॉज हो सकता है? सुनने में यह भले ही चौंकाने वाला लगे, लेकिन यह एक मेडिकल रियलिटी है, जिसे Premature Menopause कहा जाता है.
जब एक महिला को इतने कम उम्र में मेनोपॉज का सामना करना पड़ता है, तो यह सिर्फ उसके हार्मोनल बैलेंस को ही नहीं, बल्कि उसके मां बनने के सपने को भी गहराई से प्रभावित करता है. इसी विषय पर डॉ. सुप्रिया पुराणिक कहती हैं कि, अगर समय रहते इसकी पहचान और सही दिशा में इलाज न किया जाए, तो यह महिलाओं की फर्टिलिटी को स्थायी रूप से खत्म कर सकता है.
ये भी पढ़े- IVF से कर रहे हैं बेबी की प्लानिंग, ये जर्नी शुरू करने से पहले कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट?
मेनोपॉज जल्दी क्यों होता है
- जेनेटिक फैक्टर: अगर परिवार में पहले भी महिलाओं को जल्दी मेनोपॉज हुआ है, तो इसकी संभावना बढ़ जाती है.
- ऑटोइम्यून डिसऑर्डर: जब शरीर की इम्यून सिस्टम ओवरीज पर हमला करने लगे.
- कीमोथेरेपी या रेडिएशन: कैंसर के इलाज के दौरान भी ओवरी डैमेज हो सकती है.
- ओवरी सर्जरी या ओवरी हटाना: जिससे अंडाणु बनना बंद हो जाता है.
- लाइफस्टाइल फैक्टर: स्मोकिंग, अत्यधिक स्ट्रेस और पोषण की कमी भी इसका कारण हो सकते हैं.
फर्टिलिटी पर कैसे पड़ता है असर?
- जब मेनोपॉज जल्दी आ जाता है, तो महिला की ओवरीज़ में अंडाणु बनने बंद हो जाते हैं.
- प्राकृतिक गर्भधारण मुश्किल हो जाता है.
- हार्मोन का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे यूट्रस की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है.
- अंडाणुओं की संख्या और गुणवत्ता बहुत कम हो जाती है.
- पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं या बिल्कुल बंद हो सकते हैं.
समाधान क्या है?
- समय रहते यदि इस स्थिति की पहचान कर ली जाए, तो कुछ उपायों से फर्टिलिटी को कुछ हद तक बचाया जा सकता है.
- ब्लड टेस्ट (FSH, AMH) और सोनोग्राफी से ओवरी रिजर्व की जांच करवाई जा सकती है.
- अगर महिला अभी गर्भधारण नहीं करना चाहती, तो अपने अंडाणु सुरक्षित रख सकती है.
- जिन महिलाओं की ओवरीज़ अंडाणु बनाना बंद कर देती हैं, उनके लिए यह एक विकल्प हो सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या काली ब्रा पहनने से भी हो जाता है कैंसर? डॉक्टर से जानें इस बात में कितनी है हकीकत
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator