भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. मेजबान इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में काफी आगे है. भारत को पहली पारी में 358 रनों पर रोकने के बाद अंग्रेजों ने अब तक 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं. बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रनों पर नाबाद हैं. इंग्लिश टीम 186 रनों की बढ़त बना चुकी है. 

इस मैच में अगर टीम इंडिया को हार टालना है तो बल्लेबाजों को आगे आना होगा और जिम्मेदारी लेनी होगी. मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में ही अब भारत की जीत है. इससे टीम इंडिया सीरीज हारने से बची रहेगी, हालांकि, उसका सीरीज जीतने का सपना यहीं खत्म हो जाएगा. अगर इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर वो सीरीज अपने नाम कर लेगी, क्योंकि इंग्लिश टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है. 

इस टेस्ट का अब तक ऐसा रहा है हाल 

मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड की कुल बढ़त 186 रनों की हो गई है, क्योंकि भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 रन की पारी खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बना डाले हैं. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं. 

भारत के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 28 ओवर में 95 रन देकर एक विकेट लिया. अंशुल कंबोज ने 18 ओवर में 89 रन देकर एक विकेट हासिल किया. मोहम्मद सिराज ने 26 ओवर में 113 रन देकर एक विकेट निकाला. रवींद्र जडेजा ने 33 ओवर में 117 रन देकर और वाशिंगटन सुंदर ने 19 ओवर में 58 रन देकर दो-दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर को सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी मिली. इस दौरान उन्होंने 55 रन दिए हैं.



Source link