न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे में खेली गई ट्राई सीरीज अपने नाम की. कीवी टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. शनिवार को खेले गए इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की दरकार थी, लेकिन मैट हेनरी ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को हारी हुई बाजी जिता दी. 

न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में एक समय दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे. जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस 14 गेंद में 31 और जॉर्ज लिंडे 9 गेंद में 10 रनों पर थे. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 7 रन डिफेंड करने थे. गेंद मैट हेनरी को सौंपी गई और हेनरी ने कमाल कर दिया. दक्षिण अफ्रीका लगभग जीता हुआ मैच 3 रनों से हार गया. 

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच 

मैट हेनरी ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. डेवाल्ड ब्रेविस डॉट हुए. 
फिर दूसरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. माइकल ब्रेसवेल ने उनका अद्भुत कैच लपका. 
तीसरी गेंद पर कैच छूटा और दो रन आए. अब तीन गेंद में पांच रन बनाने थे
चौथी गेंद पर सिंगल आया. अब दो गेंद में चार रन बनाने थे
पांचवीं गेंद पर जॉर्ज लिंडे बाउंड्री पर कैच आउट हुए. अब लास्ट गेंद पर चार रन बनाने थे
अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं और न्यूजीलैंड ने 3 रनों से मैच जीत लिया. 

मैच का लेखा-जोखा 

टिम सीफर्ट 30 रन, डेवोन कॉनवे 31 गेंद में 47 रन, रचिन रवींद्र 27 गेंद में 47 रन और अंत में माइकल ब्रेसवेल 15 रन और डेरिल मिचेल 16 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने दो विकेट झटके. इसके अलावा नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका और सेनुरन मुथुसामी को एक-एक विकेट मिला. 

इसके बाद 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए लुआन ड्री प्रिटोरियस और रीजा हेंड्रिक्स ने 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. लुआन ड्री प्रिटोरियस ने 51 और रीजा हेंड्रिक्स ने 37 रनों की पारी खेली. फिर रासी वान डर डुसेन 18 रन, रुबिन हरमैन 11 रन बनाकर आउट हुए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 16 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. जॉर्ज लिंडे ने 10 और कॉर्बिन बॉश ने 03 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने दो विकेट लिए. लास्ट ओवर में उन्होंने 7 रन डिफेंड किए. इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.



Source link