बीते शनिवार, 26 जुलाई को एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया था. जैसे ही शेड्यूल सामने आया तभी से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आड़े हाथों लिया जा रहा है. यह अब राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है क्योंकि विपक्ष के बड़े नेता BCCI के पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है और लोग मांग कर रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए था. इस बवाल के बीच एक बार फिर एशिया कप को रद्द किए जाने की अटकलों ने तूल पकड़ लिया है.

अगर एशिया कप रद्द होता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बहुत भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. चूंकि एशिया कप की मेजबानी पहले भारत करने वाला था, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में BCCI ने न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट का आयोजन करवाने पर हामी भर दी थी. भारतीय फैंस, विपक्ष के दबाव में आकर BCCI एशिया कप को रद्द करने का फैसला लेता है तो जानिए पाकिस्तान को कितने करोड़ों का लॉस हो सकता था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस साल ICC और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से से मिलने वाले राजस्व के अपने हिस्से से लगभग 880 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई की उम्मीद है. इनमें उसे ICC से 25.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 770 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, वहीं PCB को एशिया कप से 116 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है. इसके अलावा अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन से उसे 77 लाख पाकिस्तानी रुपयों की कमाई की उम्मीद है.

ICC और ACC से मिलने वाली राशि पाकिस्तान क्रिकेट की वित्तीय हालात के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में एशिया कप रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 116 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों का नुकसान तो होता ही, साथ ही इसका असर अन्य ICC इवेंट्स और अन्य कार्यक्रमों पर भी हो सकता था.

भारत में होने वाला था एशिया कप

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत करने वाला था. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने की संभावना कम थी. ना केवल भारत बनाम पाकिस्तान बल्कि पूरे एशिया कप टूर्नामेंट को रद किए जाने की खबर सामने आई थी. मगर एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक के बाद BCCI ने एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू कर करवाने के लिए हामी भर दी थी.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG 4th Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा चौथा टेस्ट, आज किसका साथ देगा मौसम; पिच का कैसा रहेगा बर्ताव? जानिए



Source link