केएल राहुल और शुभमन गिल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में गिल और राहुल के बीच 188 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन उन्होंने रनों की नहीं बल्कि गेंदों की पार्टनरशिप करके 21वीं सदी का सबसे बड़ा कीर्तिमान रच डाला है. दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने 188 रनों की पार्टनरशिप करते हुए कुल 417 गेंद खेलीं, जो पिछले 25 सालों में इंग्लैंड में खेले गए किसी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा हुई पार्टनरशिप में खेली गई सबसे ज्यादा गेंद हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन पहले ही ओवर में आउट हो गए थे. इसलिए शुभमन गिल और केएल राहुल की यह ऐतिहासिक पार्टनरशिप पहले ही ओवर में शुरू हो गई थी. दोनों ने मिलकर इस साझेदारी के दौरान 417 गेंद खेलीं. इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और संजय बांगर के नाम था, जिन्होंने 2002 में हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड पर 405 गेंद खेलते हुए 170 रन जोड़े थे. उनके बाद सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नंबर है, जिन्होंने 357 गेंदों में 249 रनों की पार्टनरशिप की थी.

अब इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड शुभमन गिल और केएल राहुल के नाम जुड़ गया है. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 2 शतक लगा चुके हैं, दुर्भाग्यवश वो मैनचेस्टर टेस्ट में सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए. उन्हें 90 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने LBW आउट कर दिया.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं. एक तरफ गिल सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं, वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज में 511 रन बना लिए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं.

यह भी पढ़ें:

टेस्ट में कैसे होती है पारी की हार? मैनचेस्टर में टीम इंडिया पर मंडरा रहा ऐसा खतरा; समझें ICC का नियम



Source link