भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही शुभमन गिल ने 722 रन बना लिए हैं. अभी एक टेस्ट मैच बाकी भी है. वह अब पहली टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में गिल ने क्लाइव लॉयड और ग्रेग चैपल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 238 गेंद में 103 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. इस सीरीज में गिल का यह चौथा शतक रहा. वहीं उनके नाम अब 722 रन हो गए हैं. इस सीरीज में अभी पांचवां और अंतिम टेस्ट बाकी है, जो 31 जुलाई से खेला जाना है.

93 साल में पहले एशियाई बल्लेबाज

पिछले 93 सालों में पहली बार किसी एशियाई बल्लेबाज ने इंग्लैंड में 700 रनों का आंकड़ा पार किया है. बता दें कि 1932 से एशियाई देशों ने इंग्लैंड का दौरा करना शुरू किया है, तब से लेकर आज तक कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका था. इतना ही नहीं शुभमन गिल अब एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. 

टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सबसे ज्यादा रन 

सर डॉन ब्रैडमैन- 810 रन
शुभमन गिल- 722 रन
ग्रेग चैपल- 702 रन
क्लाइव लॉयड- 636 रन

इंग्लैंड में बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

शुभमन गिल (भारत)-  4 शतक
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 3 शतक 
ए. मेलविल (द. अफ्रीका)- 3 शतक 
गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 3 शतक 
डेविड गोवर (इंग्लैंड)- 3 शतक 
ग्राहम गूच (इंग्लैंड)- 3 शतक 
जो रूट (इंग्लैंड)- 3 शतक

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सुनील गावस्कर- 774 रन
सुनील गावस्कर- 732 रन
शुभमन गिल- 722 रन (एक टेस्ट बाकी है)
यशस्वी जायसवाल- 712 रन

एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1971 (विदेश में)
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1978/79 (घरेलू)
4 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)
4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)**

कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

4 – सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48 (घरेलू)
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेशी)**



Source link