IND vs ENG Manchester Test:  मैनचेस्टर में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा, लेकिन इसका परिणाम पूर्ण रूप से भारतीय टीम के पक्ष में गया. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की ऐतिहासिक साझेदारी और कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पारी ने इंग्लिश टीम की रणनीति को मिट्टी में मिला दिया. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट की जुझारू मानसिकता का प्रतीक बन गया है.

क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट?

जब भारत चौथे दिन की शुरुआत में 0 रन पर 2 विकेट के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था, तब इंग्लैंड की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन सबसे पहले शुभमन गिल ने 103 रन और केएल राहुल ने 90 रन की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर टीम को एक स्थिर पोजिशन में लेकर आए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन और वाशिंगटन सुंदर  ने नाबाद 101 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनो बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 303 गेंदों में 203 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की और भारत को न सिर्फ हार से बचाया, बल्कि इंग्लैंड को पूरी तरह थका भी दिया.

बेन स्टोक्स ने चली चाल, जडेजा ने दिया करारा जवाब

पांचवें दिन जैसे-जैसे इंग्लैंड की जीत की संभावनाएं खत्म होती गईं, कप्तान बेन स्टोक्स चाल चलने पर उतर आए. उन्होंने मैच जल्दी समाप्त करने का प्रयास किया. स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ मिलाने का इशारा कर मैच ड्रॉ करने की पहल की, लेकिन जडेजा ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि यह निर्णय उनके हाथ में नहीं है और वह खेलना जारी रखेंगे.

शुभमन गिल की ड्रेसिंग रूम से प्रतिक्रिया बनी चर्चा का विषय

इस दौरान जब कैमरा भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर गया, तो कप्तान शुभमन गिल ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आए. उनकी यह मुस्कान न सिर्फ टीम की स्थिति को दर्शा रही थी, बल्कि इंग्लिश खेमे की हताशा पर एक करारा मजाक भी बन गई. गिल की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

91 साल में पहली बार किया ये कारनामा

इस सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने एक नया इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट के 91 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब चार भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

शुभमन गिल – 722 रन

केएल राहुल – 511 रन

ऋषभ पंत – 479 रन

रवींद्र जडेजा – 454 रन





Source link