अभी कुछ सप्ताह पहले की बात है जब अभिषेक नायर को BCCI ने टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटा दिया था. अब खबर है कि कोचिंग स्टाफ में शामिल 2 अन्य कोचों की नौकरी जा सकती है. हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर एक युवा टेस्ट टीम तैयार की जा रही है, लेकिन टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण मोर्ने मोर्केल और रायन टेन डोइशे को निकाला जा सकता है. द टेलीग्राफ के मुताबिक बीसीसीआई जल्द दोनों को बर्खास्त कर सकता है.
अपने कार्यकाल के 7 महीने पूरे होने के बाद ही अभिषेक नायर को हटा दिया गया था. द टेलीग्राफ के अनुसार पिछले 3 दौरों पर रणनीतियों और टीम के चयन को देखते हुए BCCI मोर्ने मोर्केल और रायन टेन डोइशे को सहायक कोच के पद से हटा सकता है. एक सूत्र ने बताया कि कोच हमेशा टीम में बैलेंस बनाए रखने की बात करते हैं, लेकिन कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड-क्लास रिस्ट स्पिनर को बाहर बैठाने के बेकार परिणाम निकल कर आए हैं.
भारत-इंग्लैंड सीरीज पर ही नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बहुत ज्यादा गेंदबाजी की है. ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सिराज ने रवींद्र जडेजा से अधिक गेंदबाजी की है. वहीं बुमराह अब तक सीरीज में 119.4 ओवर फेंक चुके हैं.
रिपोर्ट अनुसार भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का परिणाम कुछ भी आए, मोर्केल और रायन की नौकरी जानी लगभग तय है. दोनों का पद एशिया कप 2025 तक सुरक्षित रह सकता है, क्योंकि व्हाइट बॉल टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मगर अक्टूबर में भारत की अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के साथ होनी है, रिपोर्ट अनुसार तब तक मोर्केल और रायन, दोनों को निकाला जा चुका होगा.
यह भी पढ़ें: