भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से हुआ था. इस लंबे टूर का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन स्थित केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. चार मैचों के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. यहां से यह सीरीज या तो ड्रॉ हो सकती है या फिर इंग्लैंड के खाते में जाएगी. खैर टीम इंडिया अब इस सीरीज को जीत नहीं सकती है, लेकिन आखिरी मैच से पहले जान लेते हैं कि इस सीरीज के विजेता को अगर प्राइज मनी मिली तो वह कितनी होगी?

क्या मिलेगी प्राइज मनी?

भारत और इंग्लैंड, दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमों में शामिल हैं. जहां तक प्राइज मनी की बात है, सच्चाई यह है कि क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज में प्राइज मनी का मॉडल काफी समय से नहीं रहा है, इसलिए भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के विजेता को कोई प्राइज मनी नहीं मिलेगी. खबरों की मानें तो द्विपक्षीय सीरीज में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और स्पॉन्सरशिप से कमाई पर जोर होता है, यह कमाई बोर्ड्स के पास जाती है. हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज जैसे अवॉर्ड्स के साथ प्राइज मनी मिलने का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का हाल

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 20 जून से हुई. पहले मुकाबले में इंग्लैंड विजयी रहा, जबकि बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 336 रनों से जीत प्राप्त की थी. वहीं तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से करीबी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बावजूद शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के शतकों की बदौलत मैच ड्रॉ करवाने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें:

आखिर क्यों पाकिस्तान से खेलने को तैयार हुआ BCCI? भारत सरकार ने क्यों नहीं किया मना; जानें इनसाइड स्टोरी



Source link