AIIMS Surgery Waiting Time: कल्पना कीजिए कि पेट में तेज दर्द हो रहा है, डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं और आप राहत की उम्मीद में देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, एम्स पहुंचते हैं. लेकिन वहां आपको जवाब मिलता है किअभी दो महीने की वेटिंग है. अब सोचिए, एक ऐसा समय जब शरीर दर्द से परेशान है और इलाज का रास्ता कुछ दिनों तक नहीं दिखाई दे रहा तो एक आम मरीज क्या करे?

यही हकीकत है आज एम्स अस्पताल की, जहांसामान्य सर्जरी के लिए भी महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. इलाज की उम्मीद लेकर आए हजारों मरीजों के लिए यह इंतजार अब मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूपों में एक नई चुनौती बनता जा रहा है.

ये भी पढ़े- समय से पहले मौत के कितने करीब हैं आप? घर में कर सकते हैं 10 सेकंड का ये सिंपल टेस्ट

दो महीने की प्रतीक्षा क्यों?

एम्स में हर दिन हजारों मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं. सीमित संसाधनों और विशेषज्ञों की तय संख्या के कारण हर मरीज को तत्काल सर्जरी उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पाता. ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की संख्या, डॉक्टरों की ड्यूटी शेड्यूल, गंभीर मामलों की प्राथमिकता जैसे कई कारण हैं, जिनकी वजह से सामान्य सर्जरी के केस पीछे खिसकते जाते हैं. इसका सीधा असर उन मरीजों पर पड़ता है जो अपेंडिक्स, हर्निया या गॉल ब्लैडर जैसे सामान्य तकलीफदेह मामलों में राहत चाहते हैं.

मरीजों की परेशानी बढ़ी

गांव-कस्बों से आने वाले कई मरीज महीनों तक दिल्ली में रहना अफोर्ड नहीं कर पाते. इलाज की तारीख मिलने के बाद उन्हें वापस जाना और फिर दोबारा तय समय पर लौटना एक बड़ी चुनौती होती है. इसके अलावा जब दर्द और परेशानी बनी रहती है, तब मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है. कई बार निजी अस्पतालों में महंगे इलाज की मजबूरी बन जाती है.

समाधान क्या हो सकता है?

  • अस्पतालों में सर्जरी स्लॉट बढ़ाना
  • प्राथमिक स्तर पर सर्जरी के लिए अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों से सहयोग
  • एम्स जैसे संस्थानों का बोझ कम करने के लिए रीजनल AIIMS और जिला अस्पतालों की सर्जरी सुविधाओं को मजबूत करना

एम्स में इलाज एक सपना है, लेकिन अगर उस सपने तक पहुंचने के लिए लंबी लाइन और महीनों का इंतजार करना पड़े तो वह सपना कई लोगों के लिए तकलीफ बन जाता है. सरकार और स्वास्थ्य मंत्रियों को मिलकर ऐसे समाधान खोजने होंगे जिससे मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े. इलाज का अधिकार हर नागरिक का हक है और यह हक समय पर मिलना भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें: अब घर की रसोई में मिलेगा मच्छरों का इलाज, जानें 5 घरेलू तरीके जो दिलाएं राहत

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link