Side Effects of Unwanted Pregnancy Pills: आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में जहां रिश्ते, जिम्मेदारियां और प्राथमिकताएं लगातार बदल रही हैं. वहीं महिलाओं के लिए फैमिली प्लानिंग और अनवांटेड प्रेग्नेंसी से जुड़ी जागरूकता पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है. ऐसे में बाजार में उपलब्ध इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स महिलाओं को एक अस्थायी राहत का रास्ता जरूर देती हैं, लेकिन क्या यह समाधान हर बार सुरक्षित होता है?
डॉ. रीता बेदी बताती हैं कि, अनवांटेड प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए पिल्स का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब कोई और विकल्प न बचा हो, क्योंकि इसका बार-बार उपयोग शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है.
ये भी पढ़े- सिर्फ बॉडी ही नहीं बनाती, मेंटल हेल्थ भी बेहतर करती है एक्सरसाइज, जानें कितना पड़ता है असर?
पिल्स कैसे काम करती हैं?
इमरजेंसी पिल्स हार्मोन आधारित दवाएं होती हैं, जिनमें प्रोजेस्टेरोन या एस्ट्रोजन जैसे हॉर्मोन शामिल होते हैं. ये ओव्यूलेशन को रोकने, फर्टिलाइजेशन को बाधित करने या गर्भाशय की लाइनिंग को इस तरह प्रभावित करने का काम करती हैं कि, बच्चा आपके पेट में न रह सके.
कितनी बार लिया जा सकता है पिल्स?
- ये पिल्स केवल आपातकालीन स्थिति में ही इस्तेमाल की जानी चाहिए, न कि रेगुलर गर्भनिरोधक के लिए…
- एक महीने में एक से दो बार से अधिक इनका सेवन न करें
- बार-बार सेवन से हार्मोनल असंतुलन, अनियमित पीरियड्स, सिरदर्द, थकान और पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
- लंबे समय तक बार-बार पिल्स लेने से फर्टिलिटी पर भी असर पड़ सकता है.
शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव
इन पिल्स का असर शरीर पर कुछ ही घंटों में दिखना शुरू हो सकता है. कुछ महिलाओं को हल्की ब्लीडिंग, जी मिचलाना, उल्टी, पेट दर्द और ब्रेस्ट टेंडरनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
- हार्मोनल गड़बड़ी
- अनियमित मासिक चक्र
- वजन बढ़ना या घटना
- मूड स्विंग्स
इमरजेंसी पिल्स एक जरूरत की चीज हो सकती हैं, लेकिन इनका बार-बार उपयोग नुकसानदेह साबित हो सकता है. सही जानकारी और डॉक्टर की सलाह के साथ ही इसका प्रयोग करें, ताकि आपकी सेहत सुरक्षित रहे और भविष्य में कोई पछतावा न हो.
इसे भी पढ़ें: लिवर को रखना है सेफ तो इस बीमारी पर रखें नजर, अंदर ही अंदर कर देती है खोखला
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator