आईसीसी ने भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट से पहले बुधवार, 30 जुलाई को ताजा रैंकिंग जारी की. मैनचेस्टर में शतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को फायदा हुआ है तो वहीं यशस्वी जायसवाल 3 पायदान नीचे लुढ़क गए हैं. ऋषभ पंत आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब बतौर इंडियन प्लेयर सबसे ऊपर आ गए हैं, वह लिस्ट में 7वें नंबर पर है. कप्तान शुभमन गिल 9वें स्थान पर कायम हैं.
यशस्वी जायसवाल 3 पायदान लुढ़के
यशस्वी जायसवाल पहले पांचवे स्थान पर थे, अब वह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर आ गए हैं. उनके 769 रेटिंग पॉइंट्स हैं. 7वें नंबर पर 776 पॉइंट्स के साथ ऋषभ पंत हैं. इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है, उनके 904 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं.
आईसीसी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को फायदा
रवींद्र जडेजा को आईसीसी पुरुष गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है, पहले वह 15वें स्थान पर थे और अब 682 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 14वें नंबर पर आ गए हैं. लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह ही हैं, जिनके 898 पॉइंट्स हैं.
पुरुष टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में वाशिंगटन सुंदर ने लंबी छलांग लगाई है, वह 8 स्थान ऊपर आ गए हैं. वह संयुक्त रूप से मैट हेनरी के साथ 13वें नंबर पर हैं. उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था.
रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी. वाशिंगटन सुंदर ने 101 रन बनाए थे, ये उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय शतकीय पारी थी. इससे पहले शुभमन गिल ने भी शतक (103) लगाया था, जिसके सहारे भारतीय टीम चौथे टेस्ट को ड्रा पर समाप्त करने में सफल रही थी.
बेन स्टोक्स 3 पायदान ऊपर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट में 5 विकेट हॉल किया था और शतक भी लगाया था, वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे कप्तान बने थे. ताजा रैंकिंग में उन्हें 3 स्थान का फायदा हुआ है, वह अब 301 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं.