ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई और वो मैच के चारों दिन सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा. जी हां, ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वोक्स को मैच के पहले दिन बाउंड्री पर चौका रोकने के दौरान चोट आई थी. वो उसके बाद मैदान से बाहर चले गए थे. वोक्स की इस चोट के कारण एक बार फिर सब्स्टीट्यूट नियम चर्चा में आ गया है. यह नियम तब भी चर्चा में आया था, जब भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे.
शुक्रवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक पुष्टि करके बताया कि वोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. आपको याद दिला दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन पहले ही बता चुके थे कि शायद वोक्स बाकी का मैच ना खेलें और अब बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है. यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि ओवल की पिच वोक्स के गेंदबाजी स्टाइल के लिए काफी मददगार साबित हो रही थी.
इंग्लैंड 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा
क्रिस वोक्स की चोट के कारण ICC के सब्स्टीट्यूट नियम पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. दरअसल आईसीसी का सब्स्टीट्यूट नियम कहता है कि चोटिल खिलाड़ी की जगह मैदान में आया प्लेयर फील्डिंग और विकेटकीपिंग तो कर सकता है, लेकिन उसे गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं होती. इसलिए जब ओवल टेस्ट में इंग्लैंड फील्डिंग करने आएगी, तब उसके 11 खिलाड़ी मैदान पर होंगे. मगर वोक्स की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी बैटिंग नहीं कर पाएगा.
मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान भी यह नियम चर्चा में बना रहा. हालांकि पंत अंगूठा फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने आए थे. पंत अगर ऐसा ना करते तो टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों के बजाय 10 ही प्लेयर बैटिंग करने आते.
यह भी पढ़ें: