Ben Duckett Unique Six In 5th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन ही बना सकी. इसके बाद जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बैटिंग शुरू की, तब ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी उम्मीद टेस्ट क्रिकेट में तो किसी ने नहीं की होगी. डकेट ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर उल्टे खड़े होकर एक अजीबोगरीब रिवर्स रैम्प शॉट खेला, जिस पर उन्हें छक्का मिला. डकेट का ये शॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Test cricket, Ben Duckett’s way 🫨 #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @BenDuckett1 pic.twitter.com/W9qco6z5eU
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 1, 2025
आकाशदीप ने ही किया डकेट को आउट
बेन डकेट और जैक क्रॉली टेस्ट मैच में टी20 वाली पारी खेल रहे थे. इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 7 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. आकाशदीप जब 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, तब भारत के इस गेंदबाज ने डकेट के रिवर्स स्कूप का बदला उन्हें आउट करके लिया. डकेट को आउट करने के बाद आकाशदीप उनके गले में हाथ डालकर बात करते नजर आए.
A much needed breakthrough for India 🔥
And a cheeky send-off for Ben Duckett 😜#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/9YaTjcEYOn
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 1, 2025
भारत 224 के स्कोर पर ढेर
भारतीय टीम पहली पारी में केवल 224 रन ही बना सकी. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए थे. वहीं दूसरे दिन का खेल शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही केवल 20 रनों के अंदर भारत के चार विकेट गिर गए. पहली पारी में करुण नायर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस पारी में नायर के बल्ले से 57 रन आए, जो कि भारत की तरफ से इकलौता अर्धशतक लगा.
यह भी पढ़ें