भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. वह केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें व अंतिम मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, उन्हें टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है. अब खबर आई है कि बुमराह का 2025 एशिया कप में खेलना मुश्किल है. 

बता दें कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेले. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस सीरीज में 3 टेस्ट ही खेलेंगे. शुक्रवार को बुमराह को टीम से रिलीज भी कर दिया गया. हैरानी की बात यह रही कि बुमराह केनिंग्टन ओवल में अभ्यास सत्र में भी नहीं आए. वहीं बेन स्टोक्स इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए स्टोक्स टीम के साथ बने हुए हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने ऐसा नहीं किया. इससे कई सवाल खड़े होते हैं. 

वर्कलोड के तहत एशिया कप से बाहर हो सकते हैं बुमराह 

वर्कलोड के तहत बुमराह एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं. बता दें कि 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. दरअसल, एशिया कप का फाइनल 29 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं 2 अक्टूबर से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में वह एशिया कप मिस कर सकते हैं. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा, “यह मुश्किल फैसला होगा. बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी दांव पर लगे हैं. जहां तक टी20 का सवाल है तो वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं, जो टी20 विश्व कप के लिए ड्रेस रिहर्सल होगा.”

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज या 2025 एशिया कप

इस रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से आगे लिखा गया, “अगर जसप्रीत बुमराह 2025 एशिया कप में खेलते हैं तो फिर वह अहमदाबाद में खेला जाने वाला वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. सबको पता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की जरूरत है. ऐसा भी हो सकता है कि वह एशिया कप खेलें और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम करें.” 



Source link