एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक महत्वपूर्ण टी20 सीरीज अपने नाम की. सलमान आगा की कप्तानी वाली पाक टीम ने तीसरे और निर्णायक टी20 में वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीती. अभी पाकिस्तान आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में 8वें नंबर पर है, क्या इस प्रदर्शन के बाद वह तालिका में ऊपर बढ़ेगी?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में 231 रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर है. 51 मैचों में टीम के 11757 पॉइंट्स हैं. जबकि अभी वेस्टइंडीज भी इस टीम से ऊपर है. वेस्टइंडीज 239 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है. 5वें नंबर पर 232 रेटिंग के साथ श्रीलंका टीम काबिज है. पाकिस्तान के पॉइंट्स श्रीलंका और वेस्टइंडीज से बेहतर हैं, और रेटिंग में भी श्रीलंका से सिर्फ 1 अंक ही पीछे हैं.
ICC रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम कौन है?
भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम है. रैंकिंग में टीम की 271 रेटिंग हैं और 57 मैचों में 15425 पॉइंट्स हैं. भारत के टी20 फॉर्मेट में इस समय कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. आगामी एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में क्या कुछ हुआ
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. साहिबजादा फरहान ने 53 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. सईम अयूब ने 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी की. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया था.
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 20 ओवरों में 176 रन ही बना पाई. एलिक एथनाज (60) और शेरफेन रदरफोर्ड (51) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पाकिस्तान के लिए सबसे महंगे हसन अली साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवरों में 38 रन देकर 1 विकेट लिया. मोहम्मद नवाज ने 3 ओवरों में 33 रन देकर 1 विकेट लिया. सबसे किफायती सुफियान मुकीम रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. इससे पहले पाकिस्तान ने सीरीज का पहला टी20 मैच जीता था, दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी.