शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का इंग्लैंड दौरा रोमांचक मैच के साथ खत्म होने जा रहा है, आज 5वें टेस्ट का आखिरी दिन है और मैच किसी भी पक्ष में जा सकता है. इससे फैसला होगा कि इंग्लैंड सीरीज जीतेगी या ये 2-2 की बराबरी पर समाप्त होगी. मैच का नतीजा चौथे दिन ही निकल जाता, लेकिन कम रौशनी और फिर बारिश की वजह से मैच को समय से करीब 1 घंटे पहले ही रोक दिया गया. इससे पहले इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की अच्छी गेंदबाजी ने टीम इंडिया को वापसी कराई. इससे पहले गिल खिलाड़ियों को मोटीवेट करते हुए नजर आए, उनकी आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई.
374 के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम 3 विकेट खोकर 300 का आंकड़ा पार कर चुकी थी, यहां से इंग्लैंड जीत की ओर मजबूती से बढ़ रही थी. आकाश दीप ने ने जो रुट और हैरी ब्रूक के बीच बनी महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़कर भारत के लिए जीत की उम्मीद बढ़ाई. उन्होंने ब्रूक (111) को कैच आउट कराया, उनका कैच मोहम्मद सिराज ने पकड़ा. इंग्लैंड का ये चौथा विकेट 301 पर गिरा था.
कप्तान शुभमन गिल ने बढ़ाया हौसला, फिर गेंदबाजों ने कराई वापसी
बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे शुभमन गिल इसके बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए. उनकी आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई. जिसमें वह कह रहे हैं, “कम ऑन बॉयज, एक घंटा और जोर लगाएंगे, उसके बाद सभी आराम करेंगे.”
गिल का हौसला बढ़ाना काम भी कर गया. टी ब्रेक के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल (5) को आउट कर दिया. कृष्णा ने इसके बाद जो रुट (105) के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी. इस गेंद से पहले सिराज सभी दर्शकों को इशारा कर रहे थे कि चीयर करो. फैंस भी लगातार हौसला अफजाई कर रहे थे.
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025
उनकी एक और वीडियो सामने आई, जिसमें वह आकाश दीप से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि इंजेक्शन लिया क्या. गिल उनसे कह रहे हैं, “इंजेक्शन लिया है तुमने?”
इंग्लैंड को चाहिए 35 रन, भारत को 4 विकेट की दरकार
आज 5वें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड सीरीज 3-1 से जीत जाएगी. भारत को 4 विकेट चाहिए, जो रुट कन्फर्म कर चुके हैं कि जरुरत पड़ने पर चोटिल क्रिस वोक्स भी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.