मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच डाला है. वो अब इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 2025 में खेली गई टेस्ट सीरीज में कुल 23 विकेट लिए. अकेले ओवल टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए. एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सिराज जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
इंग्लैंड में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह 23 विकेट के साथ बराबरी पर आ गए हैं. बुमराह ने 2021-2022 में इंग्लैंड दौरे पर कुल 23 विकेट लिए थे और अब सिराज ने भी इंग्लैंड टूर पर इतने ही विकेट लिए हैं. इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 2014 की सीरीज में 19 विकेट लिए थे.
- जसप्रीत बुमराह – 23 विकेट
- मोहम्मद सिराज – 23 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 19 विकेट
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
2025 में खेली गई भारत-इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने कुल 23 बल्लेबाजों को आउट किया. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जोश टंग रहे, जिन्होंने कुल 19 विकेट चटकाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 17 विकेट, वहीं जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 3 मैचों में 14 विकेट चटकाए. वहीं ओवल टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सीरीज में कुल 14 विकेट लिए.
- मोहम्मद सिराज – 23 विकेट
- जोश टंग – 19 विकेट
- बेन स्टोक्स – 17 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 14 विकेट
- प्रसिद्ध कृष्णा – 14 विकेट
यह भी पढ़ें:
ओवल की ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? किसे दिया जीत का श्रेय; जानें क्या कहा