Vaginal Discharge Color: महिलाओं के शरीर में होने वाले हर छोटे-बड़े बदलाव का एक मतलब होता है. खासकर जब बात वेजाइनल हेल्थ की हो, तो अक्सर शर्म और झिझक के कारण महिलाएं कई जरूरी संकेतों को नजरअंदाज कर देती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी अंडरवियर पर नजर आने वाले डिस्चार्ज के निशान भी आपके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताते हैं?
डॉ. तनया नरेंद्र बताती हैं कि, यह डिस्चार्ज योनि को साफ रखने और संक्रमण से बचाने का काम करता है. हालांकि, जब इसका रंग, गंध या मात्रा असामान्य हो जाती है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है.
ये भी पढ़े- किस विटामिन की कमी से सुन्न पड़ जाते हैं हाथ-पैर, कहीं आपके साथ तो नहीं होता ऐसा
सफेद और गाढ़ा डिस्चार्ज
अगर डिस्चार्ज पनीर जैसे गाढ़े रूप में हो रहा है, तो यह फंगल इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है. इसमें खुजली और जलन भी महसूस हो सकती है.
पीला या हरा डिस्चार्ज
पीले या हरे रंग का डिस्चार्ज बैक्टीरियल इन्फेक्शन या एसटीडी का संकेत हो सकता है. इसमें बदबू भी हो सकती है.
भूरा या खून जैसा डिस्चार्ज
अगर आपकी अंडरवियर पर हल्का खून या भूरा रंग दिख रहा है, तो यह पीरियड्स के आसपास सामान्य हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा बार-बार या बिना वजह हो, तो यह गर्भाशय या सर्विक्स संबंधी समस्या का इशारा हो सकता है.
साफ और पानी जैसा डिस्चार्ज
ये सामान्य है और अक्सर ओव्यूलेशन के समय होता है. इससे घबराने की जरूरत नहीं होती.
डॉ. तनया कहती हैं कि, “अंडरवियर पर नजर आने वाले डिस्चार्ज के निशान को नजरअंदाज न करें. यह आपके शरीर का एक तरीका होता है, यह बताने का कि अंदर कुछ सही नहीं चल रहाा. हमेशा सूती अंडरवियर पहनें
स्वच्छता है सबसे जरूरी
- हमेशा सूती अंडरवियर पहनें
- टाइट कपड़ों से बचें
- पीरियड्स के दौरान और सामान्य दिनों में भी स्वच्छता बनाए रखें
- पैंटी लाइनर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें
महिलाओं के शरीर में बदलाव आना स्वाभाविक है, लेकिन उन संकेतों को समझना और समय पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. वेजाइनल डिस्चार्ज का रंग, बनावट और गंध आपकी सेहत से जुड़े कई राज खोल सकता है. इसलिए अगली बार जब आपकी अंडरवियर पर कोई निशान नजर आए, तो उसे नजरअंदाज न करें.
इसे भी पढ़ें- शराब और स्मोकिंग से भी ज्यादा खतरनाक है यह एक आदत, 102 साल के डॉक्टर ने बताया जान बचाने का तरीका
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator