ओवल टेस्ट, पांचवां दिन और इंग्लैंड को चाहिए थे सिर्फ 35 रन. खेल मुश्किल से एक या डेढ़ घंटे तक चलने वाला था, लेकिन हजारों की संख्या में 35 रनों के चेज को देखने फैंस मैदान में पहुंचे थे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 6 रन पहले ही समेट दिया था. जैसे ही सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड किया, टीम इंडिया झूम उठी और दूसरी ओर ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल छा गया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने हेड कोच गंभीर को किसी बच्चे की तरह गोद में उठा लिया था.

जैसे-जैसे मैच का रोमांच बढ़ रहा था, वैसे-वैसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद सपोर्ट स्टाफ की धड़कनें बढ़ रही थीं. BCCI ने एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें आखिरी 2 विकेट का रोमांच और उसपर भारतीय ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन दिखाया गया है. भारतीय गेंदबाज लगातार इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को चकमा दे रहे थे. इसी बीच जब विकेट गिरा तो गौतम गंभीर किसी बच्चे की तरह तालियां बजाने लगे.

इमोशनल हो गए गौतम गंभीर

मोहम्मद सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन को आउट किया, वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल गया. हेड कोच गौतम गंभीर इतने उत्साहित थे कि वो नाचने लगे और इसी उत्साह में मोर्ने मोर्केल की गोद से जा चिपके. वहीं जब गौतम गंभीर मैदान में आए तो रवींद्र जडेजा ने भी उन्हें गोद में उठा लिया था.

भारतीय टीम में सहायक कोच रायन टेन डोइशे भी खुशी के मारे नाचने लगे थे, अन्य सपोर्ट स्टाफ की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. भारतीय टीम और खासतौर पर मोहम्मद सिराज की तारीफ करने से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी खुद को रोक नहीं पाए थे. बता दें कि सिराज ने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट और पूरी सीरीज में 23 बल्लेबाजों को आउट किया.

यह भी पढ़ें:

Mohammed Siraj Net Worth 2025: कितने अमीर हैं मोहम्मद सिराज, कितनी सैलरी देता है BCCI, जानिए टोटल नेट वर्थ





Source link