मैनचेस्टर पुलिस ने पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को रेप केस में गिरफ्तार किया है. अब जांच पूरी होने तक अली इंग्लैंड से बाहर नहीं जा सकते, उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. पीसीबी ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया है. 24 साल के इस क्रिकेटर पर लगे आरोप अगर सही साबित होते हैं तो उन्हें कितने साल तक की जेल हो सकती है? इंग्लैंड में रेप केस का कानून क्या है? चलिए जानते हैं.

इंग्लैंड में यौन संबंध बनाने की लीगल उम्र 16 साल है. इससे कम उम्र की लड़की के साथ यौन संबंध बनाना गैरक़ानूनी ही रहेगा, चाहे इस दौरान लड़की की सहमति हो या नहीं. इंग्लैंड के कानून में रेप को 5 अलग-अलग प्रकारों में बांटा गया है. इसमें महिला अपने पति पर भी इसका केस लगा सकती है, जब उसकी मर्जी के बिना ऐसा किया गया हो. अभी इसकी जानकारी आना बाकी है कि हैदर अली पर रेप के किस प्रकार का आरोप लगा है.

इंग्लैंड में रेप केस की सजा क्या है?

इंग्लैंड में रेप केस के दोषी को कितने साल की जेल होगी? ये उसके रेप के प्रकार और क्रूरता आदि पर भी निर्भर करता है. lawtonslaw.co.uk के अनुसार अनुमानित समय सीमा बताना मुश्किल है. लेकिन रेप के दोषी को 4 से 19 साल के बीच सजा दी जाती है.

हैदर अली को कितने साल की जेल होगी?

हैदर अली अगर रेप में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 4 साल की सजा होगी. इंग्लैंड में रेप केस के आरोपी की न्यूनतम सजा यही है, यह सजा श्रेणी 3 के अपराधों के लिए दी जाती है. लेकिन बड़ी बात ये हैं कि इतनी कम सजा मिलना बहुत कम बार देखा गया है. खबर लिखे जाने तक कुछ बिंदुओं पर स्थिति साफ़ होना बाकी है.

  • हैदर अली पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की उम्र क्या है?
  • अगर ये 16 साल से कम हुई तो हैदर अली की मुसीबत और बढ़ जाएंगी, अली खुद 24 साल के हैं.
  • हैदर अली पर आरोप लगाने वाली महिला इंग्लैंड की निवासी है या पाकिस्तान मूल की है?
  • हैदर अली पर लगा रेप केस का आरोप किस श्रेणी में आता है?
  • क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर ने महिला के साथ मारपीट भी की या कोई धमकी?
  • हैदर अली क्या महिला को पहले से जानते थे?

इंग्लैंड में रेप केस की अधिकतम सजा क्या है?

lawtonslaw.co.uk के अनुसार इंग्लैंड में रेप केस की अधिकतम सजा आजीवन कारावास है. हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि दोषी पूरी जिंदगी जेल में रहेगा, आमतौर पर आजीवन कारावास सजा पाने वाला व्यक्ति 15 साल जेल में बिताता है. और वह अपना बाकी जीवन कानून की कड़ी नजर के बीच बिताते हैं, यानी अगर वह कोई और अपराध भी करते हैं तो उन्हें तुरंत जेल वापस भेज दिया जाता है.

हैदर अली को आजीवन कारावास की सजा मिलना बहुत मुश्किल है, क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि हैदर अली को जमानत मिल गई है और कहा गया है कि जांच पूरी होने तक इंग्लैंड से बाहर नहीं जाएं.

हैदर अली क्रिकेट करियर

हैदर अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2020 में टी20 और वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 2 वनडे और 35 टी20 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने क्रमश 42 और 505 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2023 में खेला था.



Source link