Shubman Gill, Mohammed Siraj and Jadeja Net Worth: भारत और इंग्लैंड के बीच करीब डेढ़ महीने चली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की एक अहम भूमिका रही. शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और गिल के बल्ले से पूरी सीरीज में 754 रन आए. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने. वहीं रवींद्र जडेजा ने बेहतर ऑलराउंडर की भूमिका निभाई और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया. इन तीनों खिलाड़ियों में कौन ज्यादा अमीर है, आइए जानते हैं.
शुभमन गिल की नेटवर्थ
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. गिल बीसीसीआई की ग्रेड ए लिस्ट में शामिल हैं. इस कैटेगरी में सिर्फ छह प्लेयर्स हैं. बीसीसीआई गिल को कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक एक साल के पांच करोड़ रुपये देता है. इसके साथ ही हर मैच की फीस भी अलग-अलग होती है. इसके अलावा गिल आईपीएल और एंडोर्समेंट से भी खूब रुपये कमाते हैं. वन क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ 32 से 34 करोड़ रुपये के करीब है.
मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ
शुभमन गिल की तरह ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की ग्रेड ए लिस्ट में शामिल हैं. इस हिसाब से सिराज को भी साल की 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. सिराज 2017 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. वन क्रिकेट के मुताबिक सिराज की क्रिकेट और एंडोर्समेंट से मिलाकर कुल नेटवर्थ 57 करोड़ रुपये के करीब है.
रवींद्र जडेजा की नेटवर्थ
रवींद्र जडेजा कई सालों से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. जडेजा की टीम इंडिया में काफी अहमियत है. जडेजा बीसीसीआई की A+ कैटेगरी में शामिल हैं. इस वजह से जडेजा को गिल और जडेजा की तुलना में दो करोड़ रुपये ज्यादा सैलरी मिलती है. जडेजा की सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये है. इसके अलावा जडेजा को भी मैच फीस काफी मिलती है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की टोटल नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये के करीब है.
यह भी पढ़ें
आज ही भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बने सचिन तेंदुलकर, कैसा रहा रिकॉर्ड, देख लीजिए