Stocks to Watch Today: आज शेयर बाजार में फिर से एक नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है. इस दौरान निवेशकों की नजरें वैश्विक बाजारों और घरेलू मार्केट में आने वाले हर छोटे-बड़े बदलाव पर टिकी हैं. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को क्लोजिंग बेल तक निफ्टी 50 200 अंक से ज्यादा टूटकर 24,400 के नीचे आ गया था. सेंसेक्स भी 765 अंक फिसलकर 80,000 के लेवल के नीचे बंद हुआ. आज हम आपको इस खबर के जरिए 10 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फोकस में रहने वाले हैं.
टाटा मोटर्स
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने कारोबारी साल 2025-26 की जून तिमाही में 3,924 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो एक साल पहले कमाए गए 5,643 करोड़ रुपये से 30 परसेंट कम है. कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के 1.07 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा. EBITDA भी 36 परसेंट कम होकर 9,700 करोड़ रुपये रह गया. इसकी वजह कुछ सेगमेंट में हुई कम बिक्री और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में आई गिरावट है.
भारती एयरटेल
टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल के शेयर तिमाही नतीजे के लिए नहीं, बल्कि अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सुर्खियों में है. कंपनी की प्रोमोटर यूनिट इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने एयरटेल में अपनी लगभग 1 परसेंट हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिए बेचकर 11,200 करोड़ रुपये जुटाए. इस बिक्री ने घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों दोनों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस ब्लॉक डील में Bharti Airtel के 6.85 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ. इसमें फ्लोर प्राइस 1,862 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
सीमेंस इंडिया
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर की बड़ी कंपनी सीमेंस इंडिया के नेट प्रॉफिट में कारोबारी साल 2025 की तीसरी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान कंपनी ने 3 परसेंट की कमी के साथ 423 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि, ऑपरेश्नल रेवेन्यू 15.5 परसेंट बढ़कर 4,347 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का ऑर्डर बुक भी मजबूत है. 13 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ नए ऑडर्स 5,680 करोड़ रुपये तक पहुंच गए है.
पुरवणकारा
बेंगलुरु बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर Puravankara को कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में 68.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 14.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 20 परसेंट से ज्यादा गिरकर 524.4 करोड़ रुपये रह गया.
पावर मेक प्रोजेक्ट्स
इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी Power Mech Projects का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार रहा. 30 परसेंट की उछाल के साथ कंपनी का मुनाफा 80.5 करोड़ रुपये और 28 परसेंट की बढ़त के साथ रेवेन्यू 1,293 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. EBITDA भी 49 परसेंट बढ़कर 170.4 करोड़ रुपये हो गया, जिससे मार्जिन 11.3 परसेंट से बढ़कर 13.2 परसेंट हो गया.
वोल्टास
Voltas को पहली तिमाही में मानसून के जल्दी आने और बेमौसम बारिश से नुकसान पहुंचा क्योंकि इससे एयर कंडीश्नर और दूसरे कूलिंग प्रोडक्ट्स की मांग में कमी आई. नतीजतन, कंपनी का नेट प्रॉफिट 58 परसेंट घटकर 140.6 करोड़ रुपये रह गया और रेवेन्यू भी एक साल पहले के 4,903.9 करोड़ रुपये से 20 परसेंट कम होकर 3,912 करोड़ रुपये रह गया.
मणप्पुरम फाइनेंस
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में Manappuram Finance का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 555 करोड़ रुपये से 75 परसेंट घटकर 138 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के गोल्ड लोन बिजनेस का रेवेन्यू 10 परसेंट बढ़कर 1,904 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का कर-पूर्व-लाभ (PBT) 538.8 करोड़ रहा. हालांकि, इसके माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट को भारी नुकसान पहुंचा. रेवेन्यू 53 परसेंट से ज्यादा कम होकर 361 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने 14 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के साथ प्रति शेयर 0.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय नौवहन निगम का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट पिछले साल के 298.3 करोड़ रुपये से 22.8 परसेंट बढ़कर 366.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, रेवेन्यू 13.1 परसेंट कम होकर 1,316 करोड़ रुपये रह गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 3.8 परसेंट घटकर 489.6 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन मार्जिन में सुधार आया है, जो 33.6 परसेंट से बढ़कर 37.2 परसेंट हो गया है.
ये भी पढ़ें:
अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, क्या कारोबार पकड़ेगी रफ्तार? तय करेंगे ये 5 फैक्टर