वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 202 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 294 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 92 रनों पर सिमट गई. कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत कुल 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, बाबर आजम (9) एक बार फिर फ्लॉप हुए. जीत के हीरो रहे जायडेन सील्स ने कुल 6 विकेट लिए.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 34 साल बाद वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज हारी है. सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, उसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बराबर की थी. तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान शाई होप की शतकीय पारी ने वेस्टइंडीज को 294 के स्कोर तक पहुंचाया. होप ने 94 रनों में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 120 रन बनाए.

92 रनों पर सिमटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के दोनों ओपनर सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक खाता भी नहीं खोल पाए, इसके बाद आए कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बिना खाता खोले आउट हो गए. 9 रन बनाकर 23 के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में चौथा विकेट गिरा. चारों विकेट जायडेन सील्स ने लिए. इनके आलावा हसन अली और अबरार अहमद भी बिना खाता खोले आउट हुए. पाकिस्तान के कुल 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

जायडेन सील्स बने सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

जायडेन सील्स ने तीसरे वनडे में कुल 6 विकेट लिए, उन्होंने पहले ही ओवर में अयूब को आउट किया. इसके बाद अब्दुल्ला शफीक को आउट किया. मोहम्मद रिजवान बोल्ड करने के बाद बाबर आजम को एलबीडबल्यू किया. इन चारों के आलावा उन्होंने नसीम शाह और हसन अली का विकेट लिया, उन्होंने पारी में 7.2 ओवरों के स्पेल में मात्र 18 रन दिए और 6 विकेट चटकाए.

सील्स को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, उन्होंने दूसरे वनडे में 3 और पहले वनडे में 1 विकेट लिया था. इस सीरीज में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए. शाई होप को तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला.

35 साल बाद वेस्टइंडीज से हारी पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इससे पहले 1991-92 में वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज हारी थी, तब से लेकर 11 सीरीज में पाकिस्तान कभी वेस्टइंडीज से नहीं हारी थी, लेकिन ये रिकॉर्ड आज टूट गया.





Source link