Asia Cup 2025: एशिया कप (ODI) में जब सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात आती है, तो फैन्स के दिमाग में विराट कोहली, रोहित शर्मा या सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नाम आते हैं, लेकिन इस मामले में टॉप पर हैं श्रीलंका के महान ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई बार विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ाए हैं.
सनथ जयसूर्या – एशिया कप के बादशाह
कुल शतक- 6
श्रीलंका के महान ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप (ODI) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 1990 से 2008 के बीच उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 102.52 के स्ट्राइक रेट से 1220 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 53.04 का रहा. उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 130 रन का था. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर जयसूर्या का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.
रन मशीन विराट कोहली
कुल शतक- 4
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 2010 से 2023 तक खेले गए 16 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 742 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 61.83 और स्ट्राइक रेट 99.73 का रहा. कोहली ने एशिया कप में 4 शतक लगाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 183 रन है. रन चेज के मास्टर कोहली ने इस टूर्नामेंट में कई बार भारत को मुश्किल हालात से निकाला है.
शिखर धवन भी लिस्ट में शामिल
कुल शतक- 2
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में नंबर 6 पर है. उन्होंने 2014 से 2018 के बीच एशिया कप में 9 मैच खेले और 534 रन बनाए हैं. उनका औसत 59.33 और स्ट्राइक रेट 91.43 का था. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 127 रन है. धवन का आक्रामक खेल टीम इंडिया को तेज शुरुआत देने के लिए जाना जाता है.
भारत के अन्य खिलाड़ी
इस लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. एशिया कप में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 2 शतक हैं. वहीं रोहित शर्मा ने एशिया कप में 1 शतक जड़ा है.