2025 एशिया कप शुरब होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बाकी है. एशियाई क्रिकेट का यह सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. BCCI ने अभी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. इसके पीछे की वजह से सूर्यकुमार यादव का फिट न होना. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर एशिया कप में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? खैर, यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा. 

एशिया कप में सूर्यकुमार यादव होंगे भारत के कप्तान 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल भविष्य में जरूर भारतीय टीम के कप्तान होंगे, लेकिन टी20 में उन्हें कप्तानी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव फिट हो गए हैं. उन्होंने NCA में बैटिंग का अभ्यास शुरू कर दिया है. कुछ दिन में सूर्या की फिटनेस पर आधिकारिक जानकारी आ जाएगी. रिपोर्ट्स यही कह रही हैं कि सूर्यकुमार यादव ही 2025 एशिया कप में भारत के कप्तान होंगे. 

इस दिन होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 या 20 अगस्त को BCCI 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी. फिलहाल शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना मुश्किल है, क्योंकि टी20 में भारत पिछले एक साल से एक अलग टीम के साथ खेल रहा है और उसमें खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा सकता है, जिन्होंने पिछले एक साल में भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेला है.

एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह 



Source link